ED के शिकंजे में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत, उत्तराखंड से दिल्ली तक दर्जन भर ठिकानों पर रेड

उत्तराखंड में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्तराखंड से लेकर दिल्ली और चंडीगढ़ में छापा मारा है। तीन राज्यों के 15 से अधिक ठिकानों पर ईडी का तलाशी अभियान चल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी की यह कार्रवाई दो अलग-अलग मामलों में हो रही है। एक मामला फॉरेस्ट लैंड से जुड़ा है तो दूसरा एक अन्य जमीन घोटाले से जुड़ा है। पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत  के खिलाफ कार्रवाई की थी। बुधवार की सुबह देहरादून की डिफेंस कॉलोनी स्थित रावत के घर ईडी की टीम पहुंची है। यहां ईडी की टीम पाखरो रेंज घोटाले से संबंधित जांच में आई है।

पिछला लेख पौड़ी जिले के आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश
अगला लेख पौड़ी में गुलदार की दहशत, श्रीनगर सहित एक दर्जन गांवों में लगा नाइट कर्फ्यू, खिर्सू...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook